Friday, December 28, 2018

जिस ड्रग ने उड़ा रखी है अमेरिका की नींद, वो पकड़ाया भारत में

महाराष्ट्र पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. वाकोला इलाके से एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने 100 किलो फेंटानिल नाम के खतरनाक सिंथेटिक ड्रग को चार लोगों से जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इस ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 हजार करोड़ रुपये है. इसे बेचने की फिराक में आरोपी विदेश जाने की तैयारी में थे, लेकिन इसके पहले ही वो एंटी-नारकोटिक्स के हत्थे चढ़ गए.

नारकोटिक्स विभाग के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में सलीम बोला(52), घनश्याम सरोज (43), चंद्रमणि तिवारी (41) और संदीप तिवारी हैं. ये सभी आरोपी ड्रग्स को दूसरे देशों में बेचने की फिराक में थे. फेंटानिल को आरोपियों ने ड्रम में छिपा रखा था.

बताया जाता है कि फेंटानिल इतनी खतरनाक है कि इसकी महज 0.002 ग्राम (2 मिलीग्राम) मात्रा ही किसी की जान ले सकती है. इसका इस्तेमाल पेन किलर बनाने में भी होता है.

एंटी-नारकोटिक्स के एक अफसर ने बताया कि यूरोप और यूएस में म्याऊ-म्याऊ और एमकैट ड्रग से भी इसे खतरनाक माना जाता है. इसके अलावा इसे चाइना वाइट, क्रश, डांस फीवर, चाइना गर्ल अपाचे, टांगो कैश, चाइना टाउन, फ्रेंड फीवर, ग्रेट बियर और मर्डर के नाम से भी जाना जाता है.  

गुजरात और महाराष्ट्र बॉर्डर पर बनता है ये जहर...

जांच में यह भी सामने आया है कि फेंटानिल ड्रग गुजरात और महाराष्ट्र बॉर्डर पर बनता है. वापी, पालघर और उमरगांव में इसे खुफिया तरीके से तैयार किया जाता है. भारत से इसकी सप्लाई इतने बड़े पैमाने पर होती है कि अमेरिका ने भारत को चिट्ठी लिखकर इस तरह के नशीले पदार्थों पर रोक लगाने तक की बात कही है. क्योंकि अमेरिका में 2016 में इसके ओवरडोज से 20 हजार और 2017 में 29 हजार लोगों की जान गई थी.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब फेंटानिल भारत में पकडाया हो. इसके पहले मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी इसे बड़ी तादाद में जब्त किया जा चुका है. कोर्ट ने आरोपियों को 1 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इनमें से सलीम बोला को इसके पहले भी एंटी नारकोटिक्स की टीम गिरफ्तार कर चुकी है.

Wednesday, December 19, 2018

इन 3 कंटेस्टेंट के बीच टिकट टू फिनाले जीतने की होड़, ये हुए नॉमिनेट

बिग बॉस में सेमी फिनाले वीक चल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले जीतने की होड़ मची है. देखना होगा कि तीन दावेदारों में से किसे फिनाले टिकट मिलेगा.

बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन टास्क मजेदार ट्विस्ट के साथ किया जा रहा है. हर कोई खुद को सुरक्षित करने की जुगत में है. करणवीर बोहरा, सोमी खान, रोमिल चौधरी और श्रीसंत नॉमिनेट हो गए हैं. इसी के साथ दीपिका कक्कड़, सुरभि राणा और दीपक ठाकुर टिकट टू फिनाले के 3 दावेदार बन गए हैं.

अब इन तीनों के बीच एक टास्क होगा. जिसमें कंटेस्टेंट के धैर्य का टेस्ट होगा. कलर्स पर प्रोमो रिलीज किया गया है, तीनों दावेदारों को जीतने के लिए घरवालों की तीखी बातों को सहना होगा. देखना होगा कि इस टास्क को जीतकर कौन फाइनल में जाएगा.

नॉमिनेशन टास्क के दौरान सोमी के सामने धर्म संकट खड़ा हो गया था. उन्हें सुरभि राणा और रोमिल चौधरी में से किसी एक को बचाना था. इस दौरान दोनों सोमी से खुद को सुरक्षित करने की अपील करते हैं. अंत में सोमी इमोशन को दरकिनार करते हुए सुरभि को बचाती हैं.

दूसरी तरफ, नॉमिनेशन टास्क के दौरान श्रीसंत और करणवीर बोहरा के बीच लड़ाई होती है. श्रीसंत का पारा चढ़ जाता है जब करणवीर उन्हें चीटर कहकर बुलाते हैं. श्रीसंत, केवी के इस स्टेटमेंट को मैच फिक्सिंग मामले से जोड़ते हैं. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी होती है. इस दौरान श्रीसंत करणवीर को गालियां देते हैं. मगर केवी ने बिना एग्रेसिव हुए श्रीसंत को करारा जवाब दिया.

अब राहुल गांधी ने गुजरात और असम की बीजेपी शासित सरकारों के फैसले को आधार बनाते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है कि वह अब भी सो रहे हैं, हम उन्हें भी जगाएंगे.

राहुल ने दिया था ये बयान

मंगलवार (18 दिसंबर) को राहुल गांधी ने कहा था, 'पिछले साढ़े चार वर्षो में मोदी जी ने आपका पैसा लिया और साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये इन 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया. उन्होंने दो भारत बनाए- पहला 15-20 लोगों का, ऋण माफी का, निजी विमानों का और दूसरा छोटे व्यापारियों, दुकानों, मजदूरों और किसानों का.'

राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी ने वादा किया था कि 10 दिनों में कर्जमाफी का काम शुरू हो जाएगा. दो राज्यों में छह घंटे भी नहीं लगे और तीसरे राज्य में ऐसा होने जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है और दो राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने शपथ लेने के चंद घंटों में ही कर्जमाफी की फाइल पास कर दीं. राजस्थान की गहलोत सरकार अभी फैसला नहीं ले पाई है.