दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विजय कुमार देव को अब राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को विजय कुमार देव ने अंशु प्रकाश की जगह ली, वे सोमवार से अपना कामकाज संभालेंगे. बता दें कि पिछले काफी समय से अंशु प्रकाश के साथ दिल्ली सरकार की अनबन चल रही थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया था.
क्या खत्म होगी रार?
हालांकि, क्या मुख्य सचिव बदल जाने से दिल्ली सरकार के साथ चल रही अनबन खत्म हो जाएगी अभी भी ये बड़ा सवाल बना हुआ है. क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले दिनों फर्जी वोटिंग लिस्ट का मुद्दा उठाया था और चुनाव आयोग के साथ तू-तू मैं-मैं की थी. इस दौरान दिल्ली के चुनाव आयोग की जिम्मेदारी विजय कुमार देव के पास ही थी. यानी ऐसे में एक बार फिर मुख्य सचिव के पद पर वही व्यक्ति आया है, जिससे दिल्ली सरकार की पुरानी रार चल रही है.
कौन हैं विजय देव?
आपको बता दें कि विजय देव एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे दिल्ली में परिवहन निगम के चेयरमैन, दिल्ली के मंडलायुक्त के साथ अन्य भी अहम पदों पर रह चुके हैं.
टेलिकॉम डिपार्टमेंट भेजे गए अंशु प्रकाश
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी रहे अंशु प्रकाश को टेलिकॉम डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित मारपीट के मामले के बाद से ही आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के साथ काफी तल्ख रहे हैं.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बीते दिनों केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि दिल्ली के लाखों लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. उनका आरोप था कि ये सभी आम आदमी पार्टी के वोटर थे.
उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि कांग्रेस की सरकार 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देगी. उन्होंने कहा कि पंजाब-कर्नाटक फोन लगाकर पूछो कि राहुल ने कहा था कि कर्ज माफ करेंगे अब तक किया क्या. जो मैंने इस मंच से बोल दिया वो होकर रहेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि ई-टेंडरिंग में 3000 करोड़ रुपये का घोटाला होता है, आज देश में पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन आपका पैसा पीएम से लेकर सीएम तक चोरी किया जा रहा है.
वालों से बोले- अब कान बंद कर लो'
कुछ लोग रैली में बीजेपी का झंडा लेकर पहुंचे तो राहुल ने कहा कि अब मैं राफेल की बात कर रहा हूं, इसलिए आप अपने कान बंद कर लो. उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार ने 526 करोड़ रुपए में राफेल खरीदने का सौदा किया और ये विमान HAL में बनने थे. लेकिन जब मोदी जी फ्रांस गए तो उनके साथ अनिल अंबानी भी गए और वहां पीएम ने 126 की जगह 36 विमान का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. 526 करोड़ की जगह 1600 करोड़ का विमान लिया और HAL को हटाकर रिलायंस को कॉन्ट्रैक्ट दिया.
उन्होंने कहा कि HAL 70 साल से विमान बना रहा है, कारगिल में जिस विमान से बम गिराए थे वो HAL ने बनाए थे. जिस हेलिकॉप्टर से जाकर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, वो HAL ने बनाया था, और मोदी जी ने उनसे कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अंबानी को दे दिया.
Friday, November 23, 2018
Monday, November 12, 2018
मां-बेटे नोटबंदी का हिसाब मांग रहे,
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिलासपुर में चुनावी सभा की। उन्होंने अपने भाषण में नोटबंदी, नक्सलवाद, विकास और कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से मां-बेटे रुपयों की हेरा-फेरी कर जमानत पर घूम रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, " वे नोटबंदी का हिसाब मांग रहे हैं, वे भूल गए कि नोटबंदी के चलते ही नकली कंपनियां बंद हुईं और आपका खेल सामने आया। आपको जमानत लेनी पड़ी।" नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज प्रथम चरण (18 सीटों के लिए) का मतदान हो रहा है। जब तिथियां घोषित हुईं। कई का मत था कि दीवाली का त्यौहार है। चुनाव में गर्मी नहींं आएगी, कई पंडित एसी में बैठकर रणनीति तय कर रहे थे। जब मैं आया तो लोगों ने बताया कि मतदान को लेकर आमजन में भारी झुकाव है। मतदान करना, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। मैं कहता हूं कि मतदान करके नया रिकॉर्ड बनाना चाहिए। हर परिवार में संदेश जाना चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान। पुरुषों और महिलाओं के बीच स्पर्धा होनी चाहिए कि कौन ज्यादा वोट डालता है? महिलाओं को पुरुषों को पीछे छोड़ना चाहिए।
मोदी ने कहा- बम, बंदूक और पिस्तौल को लोकतंत्र जवाब देगा
नक्सलवाद: "मतदान करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। मुझे विश्वास है कि बम, बंदूक और पिस्तौल का दम दिखाने वालों को लोकतंत्र की ताकत जवाब दे करके रहेगी। हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मुकाबला कैसे करें?"
एक परिवार : "कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उसी परिवार में आकर पूरी हो जाती है और हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है, गरीब की जिन्दगी को बदलकर रहे बिना चैन से सोना नहीं इस इरादे से आगे चलती है।"
विरोधी समझ ही नहीं पा रहे : "हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मुकाबला कैसे करें? क्योंकि हमारी पार्टी बहुत आगे निकल गई है। हम विकास की बात करते हैं।"
हमारी शक्ति, हमारे कार्यकर्ता : "छत्तीसगढ़ की सेवा करने का हमें बार-बार मौका मिला है। इसका एक कारण है कि यहां की जनता और सरकार के बीच में संगठन के कार्यकर्ताओं की मजबूत कड़ी है। सभी मिलकर राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं।"
कौन सा पंजा पैसा खा जाता : "एक परिवार के तीसरी पीढ़ी के प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) ने कहा था कि दिल्ली से 100 पैसा निकलता है, लेकिन जमीन तक 15 पैसा पहुंचता है। इसे कौन सा पंजा खा जाता था? पता नहीं। नोटबंदी ने 85 पैसों को बाहर ला दिया। जो पैसा उनके पिताजी कह गए वो नोटबंदी ने बाहर निकाल दिया।"
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज प्रथम चरण (18 सीटों के लिए) का मतदान हो रहा है। जब तिथियां घोषित हुईं। कई का मत था कि दीवाली का त्यौहार है। चुनाव में गर्मी नहींं आएगी, कई पंडित एसी में बैठकर रणनीति तय कर रहे थे। जब मैं आया तो लोगों ने बताया कि मतदान को लेकर आमजन में भारी झुकाव है। मतदान करना, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। मैं कहता हूं कि मतदान करके नया रिकॉर्ड बनाना चाहिए। हर परिवार में संदेश जाना चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान। पुरुषों और महिलाओं के बीच स्पर्धा होनी चाहिए कि कौन ज्यादा वोट डालता है? महिलाओं को पुरुषों को पीछे छोड़ना चाहिए।
मोदी ने कहा- बम, बंदूक और पिस्तौल को लोकतंत्र जवाब देगा
नक्सलवाद: "मतदान करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। मुझे विश्वास है कि बम, बंदूक और पिस्तौल का दम दिखाने वालों को लोकतंत्र की ताकत जवाब दे करके रहेगी। हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मुकाबला कैसे करें?"
एक परिवार : "कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उसी परिवार में आकर पूरी हो जाती है और हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है, गरीब की जिन्दगी को बदलकर रहे बिना चैन से सोना नहीं इस इरादे से आगे चलती है।"
विरोधी समझ ही नहीं पा रहे : "हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मुकाबला कैसे करें? क्योंकि हमारी पार्टी बहुत आगे निकल गई है। हम विकास की बात करते हैं।"
हमारी शक्ति, हमारे कार्यकर्ता : "छत्तीसगढ़ की सेवा करने का हमें बार-बार मौका मिला है। इसका एक कारण है कि यहां की जनता और सरकार के बीच में संगठन के कार्यकर्ताओं की मजबूत कड़ी है। सभी मिलकर राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं।"
कौन सा पंजा पैसा खा जाता : "एक परिवार के तीसरी पीढ़ी के प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) ने कहा था कि दिल्ली से 100 पैसा निकलता है, लेकिन जमीन तक 15 पैसा पहुंचता है। इसे कौन सा पंजा खा जाता था? पता नहीं। नोटबंदी ने 85 पैसों को बाहर ला दिया। जो पैसा उनके पिताजी कह गए वो नोटबंदी ने बाहर निकाल दिया।"
बेघर राहगीर ने आतंकी को ट्रॉली से रोका
भीड़ भरे इलाके में शुक्रवार को एक संदिग्ध आईएस आतंकी ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना के दौरान एक राहगीर लोगों को बचाने के लिए ट्रॉली लेकर आतंकी से भिड़ गया था। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। राहगीर का नाम माइकल रॉजर्स है। लोग उसे 'ट्रॉलीमैन' कहकर हीरो जैसा दर्जा दे रहे हैं। जब लोगों को पता चला कि माइकल बेघर है, तो लोगों ने उसकी मदद के लिए ऑनलाइन फंडिंग अभियान शुरू कर दिया। अब तक माइकल को घर दिलाने के लिए 1 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 58 लाख रुपए) जुटाए जा चुके हैं।
करीब 3700 लोगों ने माइकल के लिए डोनेशन दिया है। खास बात यह है कि फंडिंग के लिए 45 हजार डॉलर का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक इस लक्ष्य से दोगुना ज्यादा तक चंदा जुटाया जा चुका है।
हमलावर ने तीन लोगों को मारा था चाकू
शुक्रवार शाम मेलबर्न के भीड़ भरे बाजार में एक हमलावर ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की जान ले ली और दो अन्य को घायल कर दिया था। वह और लोगों पर हमला कर पाता माइकल ने उसे ट्रॉली से टक्कर मार दी। वायरल वीडियो में माइकल को हमलावर को दौड़ाते देखा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 को दिए इंटरव्यू में माइकल ने बताया, “जब हमलावर हसन अली लोगों को चाकू मार रहा था, तब मैं खुद काफी डर गया था। मुझे अपने पास ही एक ट्रॉली दिखी और मैंने उसे उठाकर हमलावर पर फेंका। मैंने ऐसा कई बार किया, लेकिन किसी तरह वो नीचे गिरने से बच रहा था।”
माइकल का कहना है कि वे कोई हीरो नहीं हैं, लेकिन ट्रॉली की मदद से शायद उन्होंने किसी की जान बचा ली हो। पुलिस की मदद के लिए लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉलीमैन नाम दिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें हीरो तक कहा जा रहा है।
आईएसआईएस से प्रभावित था हमलावर
पुलिस ने हमलावर को रोकने के लिए कई बार वॉर्निंग दी थी। हालांकि, नियंत्रण से बाहर होने के बाद उसे गोली मारनी पड़ी। हमलावर की पहचान 30 वर्षीय हसन अली के तौर पर हुई। जांच में उसके आईएसएस से प्रभावित होने की बात सामने आई।
करीब 3700 लोगों ने माइकल के लिए डोनेशन दिया है। खास बात यह है कि फंडिंग के लिए 45 हजार डॉलर का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक इस लक्ष्य से दोगुना ज्यादा तक चंदा जुटाया जा चुका है।
हमलावर ने तीन लोगों को मारा था चाकू
शुक्रवार शाम मेलबर्न के भीड़ भरे बाजार में एक हमलावर ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की जान ले ली और दो अन्य को घायल कर दिया था। वह और लोगों पर हमला कर पाता माइकल ने उसे ट्रॉली से टक्कर मार दी। वायरल वीडियो में माइकल को हमलावर को दौड़ाते देखा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 को दिए इंटरव्यू में माइकल ने बताया, “जब हमलावर हसन अली लोगों को चाकू मार रहा था, तब मैं खुद काफी डर गया था। मुझे अपने पास ही एक ट्रॉली दिखी और मैंने उसे उठाकर हमलावर पर फेंका। मैंने ऐसा कई बार किया, लेकिन किसी तरह वो नीचे गिरने से बच रहा था।”
माइकल का कहना है कि वे कोई हीरो नहीं हैं, लेकिन ट्रॉली की मदद से शायद उन्होंने किसी की जान बचा ली हो। पुलिस की मदद के लिए लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉलीमैन नाम दिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें हीरो तक कहा जा रहा है।
आईएसआईएस से प्रभावित था हमलावर
पुलिस ने हमलावर को रोकने के लिए कई बार वॉर्निंग दी थी। हालांकि, नियंत्रण से बाहर होने के बाद उसे गोली मारनी पड़ी। हमलावर की पहचान 30 वर्षीय हसन अली के तौर पर हुई। जांच में उसके आईएसएस से प्रभावित होने की बात सामने आई।
Subscribe to:
Posts (Atom)