बीते मंगलवार को भारत के एयर स्ट्राइक की वजह से पाकिस्तान के बाजार में हाहाकार मच गया है. बुधवार को जहां भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले तो वहीं पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई- 100) इंडेक्स में 1500 अंकों तक की गिरावट देखी गई. कराची का शेयर बाजार पिछले दो दिन में 2000 अंक टूट गया है. इससे पहले मंगलवार को केएसई- 100 इंडेक्स 785.12 अंक यानी 1.98% गिरकर 38,821.67 अंक पर बंद हुआ.
बीते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आर्थिक मोर्चे पर कई सख्त फैसले लिए हैं. इन हालातों में अब तक कराची स्टॉक एक्सचेंज को 6 फीसदी का नुकसान हुआ है.
पाकिस्तानी कारोबारियों के डूबे पैसे
इस गिरावट में पाकिस्तानी निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए है. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह गिरावट उनके लिए काफी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.बाजार के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान के कारोबारियों का पैसा डूब रहा है और ऐसे में वहां के कारोबारी इमरान खान की सरकार पर शांति बहाली का दबाव बना रहे हैं.
भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत
इससे पहले बुधवार को विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश के बीच निवेशकों की खरीददारी से सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा सुधरा जबकि निफ्टी 10,900 अंक के ऊपर चला गया. भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हवाई हमलों के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 239.67 अंक गिरकर बंद हुआ था. ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच लिवाली और विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही.
गौरतलब है कि बडगाम के पहले राजस्थान के पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था. उस वक्त यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और जैसलमेर से उड़ा था. हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे.
सुषमा ने मंगलवार तड़के भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक की जानकारी रूस और चीन के विदेश मंत्रियों को दी. उन्होंने बताया कि पुख्ता इनपुट मिलने के बाद भारत की वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों के खिलाफ कार्रवाई की, इसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं.
आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती बीते कुछ समय में मजबूत हुई है. ऐसे में चीन को इस विषय पर भी साधना काफी अहम हो जाता है. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की भारत की राह में चीन की सबसे बड़ा रोड़ा है.
UNSC की बैठक में चीन कई बार अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल कर मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा चुका है. हाल ही में जब पुलवामा आतंकी हमले को लेकर UNSC की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाने की बात हुई, तो चीन ने इसमें मसूद अजहर का नाम आने का विरोध किया. काफी मशक्कत के बाद चीन जैश-ए-मोहम्मद का नाम लेने पर राजी हुआ था.
Wednesday, February 27, 2019
Thursday, February 21, 2019
पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री शूटिंग में व्यस्त थे-कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि सीआरपीएफ़ जवानों पर हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी जिम कॉर्बेट गए और एक प्रचार फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''आतंकी हमले के बाद पीएम ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की, क्योंकि सरकारी पैसे से होने वाले योजनाओं का उद्धाटन रुक जाता. पूरे देश के चूल्हे शोक में बुझे थे और गुरुवार को प्रधानमंत्री चाय का आनंद ले रहे थे. इससे ज्यादा अमानवीय व्यवहार नहीं हो सकता.''
सुरजेवाला ने कहा, ''मोदी जी ने तो वक़्त पर बयान भी नहीं दिया. दिनभर कॉर्बेट पार्क का भ्रमण कर रहे थे और प्रचार की शूटिंग कर रहे थे. देश हमारे शहीदों के टुकड़े चुन रहा था और पीएम अपने नारे लगवा रहे थे. ये मैं नहीं पत्रकार तस्वीरों के साथ लिख रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ''इस देश का पीएम उग्रवादी हमले के बाद चार घंटे तक शूटिंग करता है चाय नाश्ता करता है,उसके बारे में क्या कहना चाहिए. इतना ही नहीं 16 फरवरी को शहीदों के ताबूत एयरपोर्ट पर थे और वो एक घंटे देर पहुंचे.''
''शहीदों के जनाज़े में इनके मंत्री साक्षी महाराज वोट मांगते हैं, पर्यटन मंत्री 'सेल्फी विद डेड बॉडी' लेते हैं. इससे शर्मनाक और क्या होगा, यही पीएम और उनके मंत्रियों का आचरण है.''
कांग्रेस के मोदी सरकार से पांच सवाल
1.प्रधानमंत्री जी आप भारतीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री और खुफ़िया तंत्र की विफलता की ज़िम्मेदारी स्वीकार क्यों नहीं करते.
2.आतंकियों को विस्फोटक और लॉन्चर कैसे मिले, बाहर से देश में ये कैसे आ सकते हैं? ऐसी कार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर प्रवेश की अनुमति कैसे मिली?
3.पुलवामा हमले के ठीक 48 घंटे पहले जैश-ए-मोहम्मद का एक धमकी भरा वीडियो सरकार ने क्यों नज़रअंदाज़ किया.
4.सीआरपीएफ और बीएसएफ़ के हवाई यात्रा के आवेदन को मोदी सरकार और गृहमंत्रालय ने क्यों ठुकरा दिया.
5.मोदी सरकार के 56 महीनों में हमारे 488 जवान मारे गए, ऐसा क्यों हुआ? आखिर नोटबंदी का असर क्यों नहीं हुआ?
आज देश गहरे सदमे से गुज़र रहा है, शहीदों की यादें बिन-बिन कर चुन रहा है. लेकिन मोदी जी दक्षिम कोरिया सैर-सपाटे के लिए पहुंच गए हैं. ये मोदी सरकार की गलत प्राथमिकताओं को दर्शाता है.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''आतंकी हमले के बाद पीएम ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की, क्योंकि सरकारी पैसे से होने वाले योजनाओं का उद्धाटन रुक जाता. पूरे देश के चूल्हे शोक में बुझे थे और गुरुवार को प्रधानमंत्री चाय का आनंद ले रहे थे. इससे ज्यादा अमानवीय व्यवहार नहीं हो सकता.''
सुरजेवाला ने कहा, ''मोदी जी ने तो वक़्त पर बयान भी नहीं दिया. दिनभर कॉर्बेट पार्क का भ्रमण कर रहे थे और प्रचार की शूटिंग कर रहे थे. देश हमारे शहीदों के टुकड़े चुन रहा था और पीएम अपने नारे लगवा रहे थे. ये मैं नहीं पत्रकार तस्वीरों के साथ लिख रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ''इस देश का पीएम उग्रवादी हमले के बाद चार घंटे तक शूटिंग करता है चाय नाश्ता करता है,उसके बारे में क्या कहना चाहिए. इतना ही नहीं 16 फरवरी को शहीदों के ताबूत एयरपोर्ट पर थे और वो एक घंटे देर पहुंचे.''
''शहीदों के जनाज़े में इनके मंत्री साक्षी महाराज वोट मांगते हैं, पर्यटन मंत्री 'सेल्फी विद डेड बॉडी' लेते हैं. इससे शर्मनाक और क्या होगा, यही पीएम और उनके मंत्रियों का आचरण है.''
कांग्रेस के मोदी सरकार से पांच सवाल
1.प्रधानमंत्री जी आप भारतीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री और खुफ़िया तंत्र की विफलता की ज़िम्मेदारी स्वीकार क्यों नहीं करते.
2.आतंकियों को विस्फोटक और लॉन्चर कैसे मिले, बाहर से देश में ये कैसे आ सकते हैं? ऐसी कार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर प्रवेश की अनुमति कैसे मिली?
3.पुलवामा हमले के ठीक 48 घंटे पहले जैश-ए-मोहम्मद का एक धमकी भरा वीडियो सरकार ने क्यों नज़रअंदाज़ किया.
4.सीआरपीएफ और बीएसएफ़ के हवाई यात्रा के आवेदन को मोदी सरकार और गृहमंत्रालय ने क्यों ठुकरा दिया.
5.मोदी सरकार के 56 महीनों में हमारे 488 जवान मारे गए, ऐसा क्यों हुआ? आखिर नोटबंदी का असर क्यों नहीं हुआ?
आज देश गहरे सदमे से गुज़र रहा है, शहीदों की यादें बिन-बिन कर चुन रहा है. लेकिन मोदी जी दक्षिम कोरिया सैर-सपाटे के लिए पहुंच गए हैं. ये मोदी सरकार की गलत प्राथमिकताओं को दर्शाता है.
Subscribe to:
Posts (Atom)